अरमान अंसारी की पुलिस हिरासत में मौत के 10 महीने के बाद भी परिवार वालों को नहीं मिला इंसाफ
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला एआईएमआईएम नेता दानिश अजीज ने पत्रकार सम्मेलन कर पत्रकारों को कहा कि बीते 5 जुलाई 2021 को बराकर फांड़ी में अरमान अंसारी के पुलिस हिरासत में मौत हुई थी। इस घटना के लगभग 10 महीने बीत जाने के बाद भी आज तक अरमान अंसारी के परिवार को इंसाफ नहीं मिला है। पत्रकार सम्मेलन के दौरान मृतक अरमान अंसारी के पिता मोहम्मद कलाम अंसारी भी उपस्थित थे। उन्होंने पत्रकारों के सामने अपने दर्द को बयां किया। उन्होंने कहा की घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने उनको कई बार बराकर फांड़ी, कुल्टी थाना के चक्कर कटवाए लेकिन अभी तक उनको इंसाफ नहीं मिला। वहीं एआईएमआईएमनेता दानिश अजीज ने कहा कि अगर आगामी 7 दिनों के अंदर इस घटना में दोषी पुलिस अधिकारियों को उचित सजा नहीं मिलती है तो आठवें दिन वह आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए जितना दूर जाना पड़ेगा। वह जाएंगे।