Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

पुलिस ने चलाया सरप्राइज चेकिंग, होटल एंव बस यात्रियों के बैगों की ली गई तलाशी

सालानपुर । सालानपुर थाना पुलिस ने शनिवार थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर मोड़ में औचक तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने बाइक समेत चार पाहिया वाहन एवं बस यात्रियों की बैगों की तलाशी के साथ क्षेत्र के होटलों की तलाशी ली गई। पुलिस ने होटल संचालक को निर्देश दिया कि बिना किसी पहचान पत्र के किसी व्यक्ति को रूम नहीं दिया जाये एंव प्रतिदिन होटल में ठहरे यात्री की रिकॉर्ड को स्थानीय पुलिस थाना में जमा करने की निर्देश दिया। बता दे विगत गुरुवार रूपनारायणपुर क्षेत्र में चल रहे अवैध हथियारों की कारखाने की भांडाफोड़ हुआ था, तो वहीं आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में शांति बने रहे इसके लिए पुलिस ने क्षेत्र में सरप्राइज तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान में सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी, रूपनारणपुर फाड़ी प्रभारी राहुलदेव मंडल सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *