भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल ने टीएमसी की ओर से उनके हार्डिंग उतारने का लगाया गंभीर आरोप
आसनसोल । 12 अप्रैल को आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान होगा। उससे पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच रस्साकशी शुरू हो गई है। भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल ने आरोप लगाया कि रविवार की दोपहर में जीटी रोड स्थित ईस्टर्न रेलवे स्कूल के पास उनके समर्थन में लगाए गए होर्डिंग टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा उतार दिया गया। उन्होंने इसकी शिकायत यहां के चुनावी पर्यवेक्षक और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सुधीर एस नीलकंठम से की थी। अग्निमित्रा पाल ने कहा कि उनके होर्डिंग नीचे उतार दिए गए हैं
अगर भाजपा चाहे तो वह भी टीएमसी प्रत्याशी के होर्डिंग उतार सकती है लेकिन इसे शहर की कानून-व्यवस्था की स्थिति के बिगड़ने की आशंका है जो वह नहीं चाहती है। उन्होंने कहा कि वह प्रशासन को चेतावनी देती है कि अगर वह कानून व्यवस्था की स्थिति बिगाड़ना नहीं चाहती है तो इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाएं। अग्निमित्रा पाल ने कहा कि वह चुनावी मैदान में उतरी हैं और उनको भी आसनसोल नगर निगम से शहर के विभिन्न हिस्सों में होर्डिंग लगाने की अनुमति दी गई है।
आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में प्रतिद्वंदिता कर रहे हर एक प्रत्याशी को समान रूप से होर्डिंग लगाने की छूट है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उनके हार्डिंग उतारे जा रहे हैं इससे यह साफ जाहिर होता है कि टीएमसी कितना डर गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा भी ऐसा कर सकती है। लेकिन वह कानून व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ना नहीं चाहती है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि इस तरह की गतिविधियों पर नकेल लगाएं। इस संबंध में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन व टीएमसी प्रत्याशी के इलेक्शन एजेंट अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि कोई उन्हें पसंद नहीं कर रहा है। इसलिए प्रचार में बने रहने के लिए यह सब कर रही है। वह इसे लेकर शिकायत करे प्रशासन जांच कर कार्रवाई करेगा।