आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रसेनजीत पुईतुंडी ने कुल्टी में किया प्रचार
कुल्टी । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में इस बार कांग्रेस की तरफ से प्रसेनजीत पुईतुंडि को प्रत्याशी बनाया गया है। रविवार वह कुल्टी इलाके में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। इसी क्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज भारत की जो आर्थिक हालत है। वह विशेष 48 वर्षों में ऐसी कभी नहीं थी। पिछले 47 वर्षों में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी है।
पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सहित सभी खाद्य पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही हैं। लेकिन केंद्र सरकार को इसकी कोई फिक्र नहीं है। कांग्रेस प्रत्याशी ने दावा किया कि भले यहां बीते कई सालों से कांग्रेस का सांसद नहीं रहा हो लेकिन कांग्रेस सरकार ने यूपीए के जमाने में आसनसोल के लिए जो किया है। वह किसी से छिपा हुआ नहीं है। चाहे वह इस्को कारखाने का नवीनीकरण हो या फिर कुल्टी ग्रोथ वर्क्स कारखाने को आंशिक रूप से खोलना हो, जिससे कुछ लोगों को रोजगार मिला या फिर कुल्टी जल परियोजना के लिए 132 करोड रुपए मुहैया करना यह सब कुछ कांग्रेस के जमाने में हुआ। लेकिन बाबुल सुप्रियो ने सांसद रहते आसनसोल के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया। प्रसेनजीत पुईतुंडी ने आगे कहा कि कांग्रेस के जमाने में ही अंडाल पावर प्लांट, अंडल एयरपोर्ट बना था। कुल्टी जल परियोजना के लिए जो 125 करोड़ रुपए मुहैया कराए गए थे। उसको इस्तेमाल नहीं किया जा सका जिस वजह से वह पैसा वापस चला गया। इसके लिए उन्होंने टीएमसी को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया। टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अपने ही प्रदेश में अपनी ही जगह से जब जीत नहीं पाए तो दीदी की लहर पर सवार होकर वह चुनाव जीतना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह बाहरी नहीं है उनका जीवन आसनसोल के निकट एथोड़ा गांव में हुआ। उनकी पढ़ाई लिखाई पूरा बचपन आसनसोल में बिता। आसनसोल के चप्पे-चप्पे से वाकिफ है। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि वह लोगों के बीच जा रहे हैं और धर्म और जाति के नाम पर नहीं विकास के नाम पर रोजगार के नाम पर लोगों की जिंदगी को आसान बनाने संदेश के लिए उनसे वोट मांग रहे है। वहीं उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा चलाए जा रहे सबूज साथ ही अभियान पर भी सवाल खड़े किए उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत विद्यार्थियों को साइकिलें दी जा रही है। यह साइकिल है दूसरे प्रदेशों से लाई जा रही है। उन्होंने सवाल किया कि आसनसोल के निकट सेनरैले में विश्वस्तरीय साइकिल कारखाना था। ममता बनर्जी क्योंकि उस कारखाने को अधिकृत कर रही और वहां सबूत साथी योजना के तहत साइकिलें बनाकर विद्यार्थियों को दे रहे है। इससे यह कारखाना जो की बंद पड़ा है। खुलेगा स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और विद्यार्थियों को साइकिलें दी जा सकेगी। दरअसल वह ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि दूसरे प्रदेशों से साइकिले लाने में टीएमसी के नेता जो कट मनी खाते हैं सेनरैले में ही अगर साइकिलें बनने लगी तो वह कटमनी नहीं खा सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने टीएमसी पर प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया और कहा कि जिस तरह से विपक्ष के कार्यकर्ताओं और पार्षदों की हत्या करते-करते अब टीएमसी के लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए हैं। यह बेहद शर्मनाक है।