माकपा प्रत्याशी पार्थ मुखर्जी ने बर्नपुर में किया रोड शो
माकपा प्रत्याशी पार्थ मुखर्जी ने बर्नपुर में किया रोड शो
बर्नपुर । माकपा प्रत्याशी पार्थो मुखर्जी प्रत्याशी बनने के बाद दिन से ही आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाके में जोर-शोर से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। इसी क्रम में रविवार वह बर्नपुर के विभिन्न इलाकों में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। पार्थो मुखर्जी ने बर्नपुर के पुराना हाट, रामबांध, श्याम बांध, वैष्णव बांध, आम बागान, हीरापुर काला झरिया, धर्मपुर आदि इलाकों में रोड शो और सभाएं की। इस मौके पर पार्थ मुखर्जी के अलावा कई वरिष्ठ वामपंथी नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। पार्थो मुखर्जी ने आसनसोल लोकसभा केंद्र की तरक्की के लिए लोगों से माकपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों की नीतियों को जनविरोधी करार दिया और कहा कि इन दोनों ने ही जनता की भलाई के लिए कुछ भी नहीं किया है।