शत्रुघ्न सिन्हा का रानीगंज में भव्य रोड शो, उमड़ी जन सैलाब
रानीगंज । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा रविवार चुनाव प्रचार के लिए रानीगंज पहुंचे। रानीगंज के राजबाड़ी मोड इलाके में बने टीएमसी विधानसभा कार्यालय से एक रोड शो निकली जो कि रानीगंज रेलवे स्टेशन तक गई। इस मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा के साथ रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, रानीगंज टाउन ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश यादव सहित रानीगंज टीएमसी के कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे। शत्रुघ्न सिन्हा की रैली के दौरान सड़कों के दोनों तरफ टीएमसी कार्यकर्ता और जनता का भारी समागम देखा गया। शत्रुघ्न सिन्हा सहित सभी नेताओं ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और लोगों ने भी उन पर फूलों की बारिश की। इस मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह ममता बनर्जी के काफी शुक्रगुजार है जिन्होंने उनको आसनसोल आकर यहां की जनता की सेवा करने का मौका दिया। उन्होंने आशा जताई कि जिस तरह से उनको आसनसोल में कदम रखते ही लोगों का प्यार मिल रहा है। उनका पूरा भरोसा है कि आसनसोल से इस बार नया इतिहास रचा जाएगा और टीएमसी को भारी बहुमत से जीत हासिल होगी।