भाजपा नेता की कार पर चली गोली, इलाके में दहशत
पांडवेश्वर । भाजपा नेता की कार पर गोलियां चलाई गईं। घटना रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे पांडवेश्वर थाना के कुमारडीही इलाके की है। 12 अप्रैल को आसनसोल लोकसभा उपचुनाव होने वाली है। उसे लेकर चुनाव प्रचार आज शाम 5 बजे थम गया। चुनाव से दो दिन पहले बीजेपी के एक नेता के कार पर फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना रविवार शाम साढ़े सात बजे कुमारडीही इलाके की है। भाजपा के मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जितेन चटर्जी ने कहा कि वह प्रचार समाप्त होने के बाद पांडवेश्वर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वोट पर चर्चा कर रहे थे। कुमारडीही इलाके में उनके चार पहिया वाहन से लौटते समय बदमाशों ने उनके वाहन पर गोली मार दी। एक गोली कार के दायीं ओर के शीशे में लगी। उन्होंने आरोप लगाया कि बदमाशों ने कुल तीन राउंड फायरिंग की। घटना के बाद वह शिकायत दर्ज कराने उखड़ा फाड़ी पहुंचे। लेकिन जिस इलाके में यह घटना हुई।वह पांडवेश्वर थाना का है। उखरा फाड़ी की पुलिस ने कहा कि वहां शिकायत दर्ज करनी होगी। यह पूछे जाने पर कि घटना किसने या किस कारण से की, जितेन चटर्जी ने कहा, “मैं भाजपा से जुड़ा हूं।” इसलिए मुझे लगता है कि यह काम विपक्षी राजनीतिक दल का है।