जुलूस के दौरान घायल हुए विपक्षी नेता शेवेन्दु
कोलकाता । राज्य भर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में सिउरी में भाजपा की ओर से रैली की गई। जुलूस के दौरान विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी घायल हो गए। पुलिस बैरिकेड्स में पैर फंसने से वह गिर गए। गिरने से शुवेंदु अधिकारी घायल हो गए। उसे नर्सिंग होम ले जाया गया। शुवेंदु अधिकारी ने कहा, एक्स-रे किया गया है। हल्की चोट आयी हैं। पैर में पट्टी बंधी हुई। 15 दिनों तक रखना चाहिए।