75 नंबर वार्ड टीएमसी की तरफ से किया गया बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद
बर्नपुर । भारत के संविधान रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को आसनसोल नगर निगम के 75 नंबर वार्ड के न्यू टाउन तीन नंबर रोड पार्टी कार्यालय में 75 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस की तरफ से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर वार्ड के पार्षद कंचन मुखर्जी ने बाबा
साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। मौके पर नीपेन बाउरी, लवली सिंह, वगाधर माजी, बाबई माझी, पिकलु माजी, राजू चक्रवर्ती, पूर्ण बाउरी, राजू पटेल, सामु राय, असित माझी, बाबु प्रसाद, तापस मंडल, कनाई विश्वास, राजीव सिकदर सहित तमाम तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे।