आसनसोल के एक परित्यक्त पत्थर खदान में स्नान करने के दौरान 2 बच्चे डूबे, खोज जारी
आसनसोल । आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत केडी सीम कोलियरी इलाके में एक परित्यक्त पत्थर खदान में स्नान करने के दौरान दो बच्चे डूबे। सूत्रों के अनुसार आसनसोल के विभिन्न इलाके से सात बच्चे उक्त परित्यक्त पत्थर खदान में स्नान करने गया था। उसी दौरान उसमें से दो बच्चे डूब गया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। बच्चों को खदान में खोजने में लोग जुट गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।
वहीं गोताखोरों की टीम भी बुलाई गई है। डूबे हुए बच्चों में एक आसनसोल के बुधा निवासी मोहम्मद फरहान (16) और इस्लामपुर का टोटो चालक बरकतुल्लाह अंसारी(19) है। सूत्रों के अनुसार बरकतुल्लाह अपने टोटो पर बैठाकर सभी को लाया था। सूचना पाकर वार्ड 47 के पार्षद राजेश तिवारी(बंटी) मौके पर पहुंचे, वहीं उन बच्चों के परिजन भी
घटनास्थल पर पहुंचा। बताया जाता है कि वह दोनों अपने पांच और दोस्तों के साथ खदान में स्नान करने आया था। उसी दौरान वह लोग डूबने लगे। पांच लोग किसी तरह बाहर निकल आया। लेकिन वह दोनों डूब गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार रात हो जाने के कारण बच्चों की खोजने का कार्य रोक दिया गया। शुक्रवार की सुबह से ही गोताखोरों को खोजने के कार्य में लगाया जाएगा।