विवेकानंद विद्यालय स्काउट्स ग्रुप ने भी याद किया डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को
आसनसोल । भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का शुक्रवार को 131वां जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर विवेकानंद विद्यालय स्काउट्स ग्रुप द्वारा बुधा सुकांतापल्ली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां इन बच्चों ने बाबा साहब के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा ली और इस गर्मी में राहगीरों को राहत दिलाने के लिए शरबत पिलाया। 47 नंबर वार्ड के पार्षद गुरदास चटर्जी ने इस कार्यक्रम का उदघाटन किया। इसके उपरांत गुरुदास चटर्जी ने बाबा साहब के जीवन पर रोशनी डाली और स्काउट्स के बच्चों को उनके कठिन संघर्ष पूर्ण जीवन के बारे में बताया । इस मौके पर दयानंद एंग्लो वैदिक स्कूल के स्काउट ग्रुप के स्काउट लीडर सुनील ठाकुर सहित दयानंद विद्यालय के कब मास्टर और डिस्ट्रिक्ट असिस्टेंट कब मास्टर विक्रम कुमार रजक मौजूद थे। उनके साथी जो स्काउट ग्रुप के बच्चे यहां उपस्थित हैं उनमें से दयाल शरण, अभिषेक बर्मन, जायसवाल रितिक महतो, रितेश महतो, आर्यन वर्मा, युवराज राय प्रमुख थे। इनके अलावा नरेश ठाकुर स्काउट मास्टर मृत्युंजय दास, स्काउट मास्टर और रोवर देवाशीष दत्ता भी थे जिन्होंने बाबा साहब के जीवन पर रोशनी डाली।