रानीगंज में टोटो चालक के लटका शव पाए जाने से सनसनी
रानीगंज। रानीगंज थाना अंतर्गत दालपट्टी मोड़ स्थित बीस नया गली इलाका निवासी टोटो चालक 32 वर्षीय शिबू दास के घर में मंगलवार दोपहर उसका का शव फंदे से लटका अवस्था में पाया गया। स्थानीय लोगों ने देखा कि घर का दरवाजा बंद है। रानीगंज थाना की पुलिस को सूचना दी। रानीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा को तोड़ कर शव को फांसी के फंदे से उतारकर अपने कब्जे में कर आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटना के संबंध में असामान्य मौत का मामला दर्ज किया है। मंगलवार दोपहर को टोटो चालक की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है। मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।