ईस्टर्न रेल स्कूलों को बंद करने के खिलाफ फूटा अभिभावकों का गुस्सा किया रोड जाम
आसनसोल । बीते दिनों रेलवे की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया था। इसके तहत ईस्टर्न रेलवे स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों से उनके बच्चों को अन्य स्कूलों में भर्ती करने की बात कही गई थी। इसके खिलाफ इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक खासे नाराज हैं।गुरुवार को ईस्टर्न रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल के समक्ष बच्चों के अभिभावकों ने पथावरोध कर दिया। प्रदर्शनकारी एक महिला जिनका बेटा इस स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ता है। उन्होंने बताया कि इस तरह से अचानक स्कूल बंद करने का नोटिस जारी करने से वह बेहद मुश्किल में आ गए हैं। कोरोना काल के कारण सब की आर्थिक स्थिति कमजोर हो चुकी है। ऐसे में अगर यह स्कूल बंद हो जाए तो वह अपने बच्चों को कहां पढ़ाएंगे। उन्होंने बताया की स्कूल या तो इसी खर्चे में उनके बच्चों को किसी अन्य स्कूल में भर्ती की व्यवस्था करें या फिर इस स्कूल में जैसे पठन-पाठन हो रहा था उसे जारी रखना होगा।
फिलहाल सभी स्कूलों में भर्ती बंद हो गया। पढ़ाई चालू हो गया है। उन्होंने कहा कि स्कूल बंद किया गया तो वह लोग रोज इस तरह से रोड जाम करेंगे। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं वह बहुत जल्द डीएम कार्यालय का भी घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह से उनके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ वह बर्दाश्त नहीं करेंगे।