पश्चिम बंगाल में एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए एक लाख करोड़ का दिया गया बैंक ऋण
आसनसोल । कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में बीते बुधवार को बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में साउथ बंगाल फेडरेशन ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के पांच सदस्यों ने हिस्सा लिया था। जिसमें जगदीश बागड़ी, पवन गुटगुटिया, स्वपन चौधरी, बिनोद गुप्ता और सचिन राय जो की फॉस्बेक्की का भी प्रतिनिधित्व कर रहे थे। इस अवसर पर जगदीश बागड़ी ने कई आला अधिकारियों से भी मुलाकात कर कई जरूरी मुद्दों का भी समाधान किया। जगदीश बागड़ी ने मुख्य सचिव हरी कृष्ण द्विवेदी, डब्लूबीआईडीसी के चेयरमैन रजीव सिन्हा, वित्त सचिव मनोज पन्त, एमएसएमई के सचिव राजेश पांडेय सहित कई अधिकारियों से बात चीत की। पश्चिम बंगाल में एमएसएमई को एक लाख करोड़ का ऋण बैंक द्वारा दिया गया। यह खुलासा राज्य सरकार की सलाहकार अमित मित्रा ने बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के समापन समारोह के बाद कही। उन्होंने कहा कि इसे बंगाल में व्यापार एवं छोटे छोटे उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही साथ रोजगार के आसार बढ़ेगा।