30 अप्रैल को आसनसोल के न्यू अपर चेलिडांगा होगा माता का जगराता
आसनसोल । आगामी 30 अप्रैल को आसनसोल के न्यू अपर चेलिडांगा स्थित शिव मंदिर के पास एक भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होने वाला है। माता दी सेवा मंच द्वारा 30 अप्रैल को यहां माता का जगराता कार्यक्रम का आयोजन होगा। जहां राज्य के मंत्री मलय घटक मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। इनके अलावा आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय, भावी उपमेयर अभिजीत घटक विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत 30 अप्रैल को सुबह 9 बजे से ही हो जाएगी। सुबह यहां पूजा का आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत सुबह 11 बजे हवन साढ़े 11 बजे आरती का आयोजन होगा। वहीं शाम 6 बजे जरूरतमंद महिलाओं में साड़ी वितरण का कार्यक्रम रखा गया है और शाम 7 बजे से भजन कीर्तन का शुभारंभ होगा। माता दी सेवा मंच के अध्यक्ष आरपी शर्मा ने इन कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि 30 अप्रैल को न्यू अपर चेलिडांगा में भव्य तरीके से माता का जगराता आयोजित किया जाएगा। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे जो विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लेंगे और माता का आशीर्वाद ग्रहण करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मंत्री, मेयर, उपमेयर भी मौजूद रहेंगे।