मानवता की सेवा में सिख वेलफेयर सोसायटी की अहम भूमिका – अभिजीत घटक
आसनसोल । आसनसोल कोर्ट मोड़ स्थित सिख वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय में सोसायटी की ओर से जरूरतमंद दिव्यांगों को व्हीलचेयर प्रदान किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि भावी उपमेयर अभिजीत घटक मुख्य तौर पर उपस्थित थे। दिव्यांगों को अभिजीत घटक के हाथों व्हीलचेयर प्रदान किया गया। सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर प्रेसिडेंट सुरजीत सिंह मक्कड़, सचिव रंजीत सिंह दोल ने कहा मानवता की सेवा के लिए 3 जरूरतमंद लोगों को व्हीलचेयर और एक को ट्राई साइकिल प्रदान की है। गुरु नानक ने सिखाया है मानवता की सेवा करना अवल अल्लाह नूर उपाया कुदरत के सब बंदे एक नूर ते सब जग उपजा कौन भले को मंदे गुरबाणी को शरण करते हुए। आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख वेलफेयर सोसाइटी आसनसोल हर समय मानवता की सेवा के लिए सामाजिक कार्यों के लिए तत्पर रहती है।
गुरुओं का आशीर्वाद आप सब लोगों का आशीर्वाद से इसी तरह सेवा करते रहे, दूसरी तरफ आसनसोल नगर निगम के भावी उपमेयर अभिजीत घटक ने कहा सिख वेलफेयर सोसाइटी पूरे शिल्पांचल में असल में मानवता की सेवा कर रही है।दिगंबर दे, जितेन राय, धीरन लोको ,छोटू आज इन दिव्यांगों को व्हीलचयर प्रदान करके उन्होंने मानवता की सेवा में और एक योगदान दिया है। इलाके में रक्तदान, कंबल वितरण, कोरोना काल में राशन मेडिकल,सैनिटाइजर और भी इलाके में सामाजिक कार्यक्रमों में अहम योगदान रहा है। इस संस्था का इस तरह की संस्था इस इलाके में कार्य कर रही है। मौके पर सुरजीत सिंह मक्कड़ ने बताया कि आने वाले दिनों में जरूरत मंद सिख परिवारों के सामूहिक आनंद कारज विवाह कार्यक्रम करवाया जायेगा। जिन सिख परिवारों को आनंद कारज में हिस्सा लेना हो अपने नजदीकी आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अथवा सिख वेलफेयर सोसाइटी के मेंबरों से संपर्क करें और अपना नाम पंजीकरण करवाएं। इस कार्यक्रम में जसपाल सिंह, सुलेन्द्र सिंह, सलूजा सिंह, हरप्रीत सिंह बग्गा, हरजीत सिंह मक्कड़, कमल जीत सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।