आसनसोल में श्री संताई पॉलीमर्स के पेपर डिस्पोजल आइटम ऐंड पैकिंग मैटेरियल यूनिट का उदघाटन
आसनसोल । आसनसोल के एनएस रोड स्थित गणेश ट्रांसपोर्ट के पास सोमवार को पेपर डिस्पोजल आइटम एंड पैकिंग मैटेरियल यूनिट का उद्घाटन किया गया। श्री संताई पॉलिमर्स द्वारा यह शुरु किया गया है। इस मौके पर श्री संताई पॉलिमर्स के मालिक निर्मल कुमार बजाज ने बताया कि उनका होलसेल और रिटेल में फूड पैकिंग का पूरा आइटम मिलता है। इसके अलावा डिस्पोजल, स्वीट्स बॉक्स, पेकिंग मेटेरियल, यूज एंड थ्रो आइटम बिक्री होता है। निर्मल कुमार बजाज ने कहा कि समय की मांग के अनुसार यह इनकी एक नई कोशिश है। इस मौके पर गुरुजी रत्नलॉजी प्रभाकर, निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, अरुण शर्मा, पुनीत संतोड़िया, सुरज्ञानजी अग्रवाल, ललित कुमार बजाज सहित अन्य उपस्थित थे।