परीक्षा केंद्र में देरी से पहुंचने पर एक छात्र को परीक्षा में बैठने से रोका गया अभिभावकों ने किया हंगामा
बर्नपुर । परीक्षा के लिए एक छात्र के देरी से उपस्थित होने को लेकर बुधवार बर्नपुर के रिवरसाइड स्कूल के समक्ष अभिभावकों ने हंगामा खड़ा कर दिया। इस संदर्भ में एक अभिभावक ने बताया कि एक छात्र परीक्षा देने के लिए आधा घंटा देरी से पहुंचा था। उन्होंने बताया कि नियम के मुताबिक उसे 10 बजे तक परीक्षा हॉल में प्रवेश कर जाना था। लेकिन वह किन्ही कारणों से 10.32 पर परीक्षा केंद्र में पहुंचा तो उसे परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद वहां उपस्थित अभिभावकों ने इसका विरोध किया और गेट लांघ कर स्कूल के अंदर जाकर शिक्षकों से उस छात्र को परीक्षा में बैठने की अनुमति देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यह ठीक है कि छात्र लेट हो गया। लेकिन सीबीएसई का ऐसा कोई नियम नहीं है कि लेट होने पर उसे परीक्षा केंद्र में घुसने की अनुमति न दी जाए। लेट होने के बहुत कारण हो सकते है। सूचना पाकर मौके पर हीरापुर थाना पुलिस पहुंचकर मामले को शांत की। उसके बाद उस छात्र को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई।
इस अभिभावक ने कहा कि वह चाहते हैं कि भविष्य में अगर कोई भी बच्चा परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कुछ मिनटों के लिए लेट हो जाता है तो उसे इस तरह से हैरान न किया जाए।