आसनसोल बार्बर एसोसिएशन की वार्षिक सभा का आयोजन
आसनसोल । आसनसोल के मां घाघर बुढ़ी मंदिर प्रांगण में आसनसोल बार्बर एसोसिएशन की एक वार्षिक सभा हुई।सभा में आसनसोल के साथ-साथ नार्थ बंगाल यहां तक कि बिहार से भी एसोसिएशन के सदस्य आए और सभा में शिरकत की। इस संदर्भ में आसनसोल बार्बर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल प्रमाणिक ने बताया कि यह सभा हर साल होती थी। लेकिन कोरोना के कारण बीते 2 साल से सभा बंद थी। इस साल इस सभा को फिर से करने का उद्देश्य है कि इस एसोसिएशन से जुड़े सभी सदस्य एक दूसरे से मिल सके। उन्होंने कहा कि इस सभा को सफल बनाने आसनसोल के साथ-साथ सिलिगुड़ी, बांकुड़ा,
विष्णुपुर, कोचबिहार सहित बिहार के बेगूसराय से भी प्रतिनिधिमंडल आए हैं। अनिल प्रमाणिक ने बताया कि संगठन की तरफ से तत्कालीन मेयर जितेंद्र तिवारी से उनके संगठन के लिए एक कार्यालय की अपील की गई थी। इस पर तत्कालीन मेयर जितेंद्र तिवारी ने उनको कहा था कि वह जमीन मुकर्रर करें, नगर निगम की तरफ से 10 लाख का अनुदान दिया जाएगा। लेकिन यह बड़े दुख की बात है कि अब जितेंद्र तिवारी मेयर नहीं है और वह योजना भी कार्यान्वित नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में मेयर बिधान उपाध्याय से भी अनुरोध किया जाएगा।