राष्ट्रीय मारवाड़ी सेवा संघ द्वारा राहगीरों को ठंडा निर्मल पानी पिलाया गया
आसनसोल । गुरुवार के दिन आसनसोल जीटी रोड स्थित महावीर स्थान मंदिर के सामने राष्ट्रीय मारवाड़ी सेवा संघ द्वारा राहगीरों को ठंडा निर्मल पानी पिलाया गया। राष्ट्रीय मारवाड़ी सेवा संघ के अध्यक्ष पंकज संतोरिया ने कहा कि संस्था की तरफ से राहगीरों के लिए ठंडा निर्मल मिनरल वाटर का आयोजन किया गया है और यह सब आसनसोल में बढ़ती गर्मी को देखते हुए हर साल की तरह इस साल भी कार्यक्रम किया गया। वही संस्था के कोषाध्यक्ष रौनक जलान ने बताया कि प्रशासन द्वारा जगह जगह में पियाऊ अर्थात पानी पिलाने की व्यवस्था की गई है। इसमें हम समाजसेवी संस्थाओं का भी फर्ज बनता है कि आसनसोल के लिए आगे आए और प्रशासन का सहयोग करें। इसीलिए हम लोग मानवता की खातिर मानव सेवा के लिए पानी पिलाने की व्यवस्था की है। सेकोड़ो की संख्या में लोगो ने पानी पिया है। मौके पर भाजपा नेता शिवप्रसाद बर्मन, सामजसेवी सियाराम अग्रवाल ने राष्ट्रीय मारवाड़ी सेवा संघ की काफी सराहना की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे संस्था के सचिव छायास चौहान, दीपक दीवान, बबलू पटवारी, सुमित जालान, मोनू अग्रवाल, अमृत संतोरिय, ब्रिजकोशोर अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे।