अंडाल के मुकुंदपुर में पूर्व ईसीएल कर्मी के घर में लाखों की चोरी
अंडाल । अंडाल के मुकुंदपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त ईसीएल कर्मी मोहन पॉल के बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये की चोरी हुई है। सनद रहे कि बीते 17 अप्रैल को मोहन पॉल अपने घर में ताला लगाकर वैष्णव देवी के दर्शन करने गए थे। शुक्रवार की सुबह सात बजे वह घर लौटे। घर लौटकर उन्होंने जो देखा उससे उनके होश फाख्ता हो गए। मोहन पॉल ने बताया कि जब वह घर लौटा तो देखा कि फर्नीचर इधर-उधर बिखरा हुआ है। चोरों ने घर की खिड़कियां तोड़ दी और घर में घुस गए और नकदी व सोना समेत सारा सामान ले गए। उनकी पत्नी संध्या पॉल फूट-फूट कर रो पड़ी। उन्होने कहा घर के काम के लिए घर पर 10 हजार रुपये नकद रखे थे। शुक्रवार को जब वह घर लौटे तो उन्होने देखा कि चोर उनका सोना और नकदी लेकर फरार हो चुके है। अंडाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घर के लोगों से मिली सारी जानकारी के बाद चोरी की जांच शुरू हो गई है। जांच पूरी होने के बाद पुलिस ही बता पाएगी कि यह घटना कैसे हुई।