निगम की ओर से गारुई नहीं कि साफ-सफाई कार्य हुआ शुरू, निगम चेयरमैन निरीक्षण करने पहुंचे
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के नए बोर्ड का गठन होने के साथ ही साथ मेयर बिधान उपाध्याय ने घोषणा की थी कि गारुई नदी की साफ-सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। इसी के तहत उन्होंने गारुई नदी का एक बार मुआयना भी किया था। शुक्रवार को आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी अपने साथ निगम के अधिकारियों को लेकर गारुई नदी की हो रही कार्यो का निरीक्षण करने पहुंचे। आपको बता दें शुक्रवार से गारुई नदी की साफ सफाई का काम शुरू किया गया। नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि यह बेहद मुश्किल काम है क्योंकि वहां नदी के बीचो-बीच साफ सफाई करने के लिए जेसीबी या बड़ी मशीनों को उतारने की कोई जगह नहीं है। इसलिए काफी धैर्य के साथ और काफी एहतियात बरतते हुए इस कार्य को किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्य आज से पहले कभी नहीं हुआ। वहीं उन्होंने कहा कि जिस जगह पर जेसीबी मशीन उतारने की सुविधा मिलेगी वहां जेसीबी मशीन लगाकर सफाई की जाएगी। नदी से निकाले गए मलवे को वहां से हटा कर दूसरे जगहों पर फेंका जाएगा। अमरनाथ चटर्जी ने आसनसोल की जनता से अनुरोध किया है कि निगम के कार्य करने में सहयोग करें।