जीटी रोड पर स्कूल के सामने ट्रैफिक व्यवस्था की मांग को लेकर अभिभावकों ने जीटी रोड जाम कर किया प्रदर्शन
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत जीटी रोड स्थित संत मैरी गोरेटी स्कूल के सामने बीते शुक्रवार की सुबह जीटी पार करने के दौरान दुर्घटना में महिला की मौत के बाद शनिवार की सुबह से अभिभावकों ने जीटी रोड जाम कर प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने मांग की कि घटना में जो भी लोग दोषी हैं उन पर कार्रवाई की जाए। वहीं स्कूल के सामने स्कूल के समय एवं छुट्टी के समय ट्राफिक व्यवस्था चुस्त होना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा ना हो। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त न होने के कारण दुर्घटना होती है। जीटी रोड के लोको मैदान से लेकर शताब्दी पार्क तक चार स्कूल है। स्कूल के समय एवं छुट्टी के समय ट्रैफिक व्यवस्था रहना चाहिए अगर वहां पर कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद रहता तो महिला की मौत नहीं होता। अभिभावकों ने सीसीटीवी लगाने और डिवाइडर की मांग की। मौके पर व्यापक पुलिस पहुंची।