ईद के मौके पर जरूरतमंदों के बीच साड़ी व लूंगी वितरण
आसनसोल । निगम के 23 नम्बर वार्ड स्थित बलबोधन स्कूल मैदान में सोमवार की संध्या पार्षद सीके रेशमा रामकृष्णन के नेतृत्व में ईद के मौके पर जरूरतमंदों के बीच साड़ी व लूंगी वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्य के कानून सह लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि दुर्गापूजा हो या ईद पर्व में लोग नया कपड़ा पहनकर पर्व मानते है। पार्षद सीके रेशमा रामकृष्णन सभी पूजा पर्व पर जरूरतमंदों के बीच नया कपड़ा वितरण करती है। वहीं उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस राजनीति के साथ सामाजिक और धार्मिक कार्यो में जनता के साथ रहती है।
उन्होंने सीके रेशमा रामकृष्णन को ईद के मौके पर जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी और पुरुषों के बीच लूंगी वितरण करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया। मौके पर पार्षद सीके रेशमा रामकृष्णन, तृणमूल नेता अजय प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।