आसनसोल गायत्री परिवार ने लगाया रक्तदान शिविर
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 13 नंबर वार्ड अंतर्गत केशबगंज आश्रम परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ऑल वर्ल्ड गायत्री परिवार आसनसोल शाखा की तरफ से यह शिविर आयोजित किया गया। पहली बार यहां इस तरह का आयोजन किया गया था। इस शिविर से 11 यूनिट रक्त संग्रह किया। इस शिविर का उदघाटन गायत्री परिवार के चार जिलों के प्रभारी रामानुज तिवारी ने किया। इस मौके पर रामानुज तिवारी ने कहा कि गायत्री परिवार की तरफ से हर महीने के आखिरी गुरुवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस रक्तदान शिविर का मकसद यह है कि इस शिविर से संग्रहित रक्त से अगर किसी की जिंदगी बचती है तो वह बहुत बड़ी बात होगी। इस मौके पर सुभाष कुमार आर्य सहित गायत्री परिवार के तमाम सदस्य उपस्थित थे।