वी केयर सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से मनायी गई ईद मिलान
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 44 नंबर वार्ड अंतर्गत पार्किंग इलाके में पक्का बाजार मोड़ पर वी केयर सोशल वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से मंगलवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, भावी उपमेयर अभिजीत घटक, पार्षद राजेश तिवारी, महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, जगदीश शर्मा, पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अफरोज, जगदीश शर्मा, राकेश केडिया, मुकेश शर्मा, विमल जालान, शाहिद परवेज, मनोज रजक, मो. बाबर खान, अली मुर्तजा, मो. तनवीर, सलीम, जुबेर, मिराज, मो. सिकंदर, मो. आशिफ सहित सैकड़ो गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस मौके पर अपने वक्तव्य में अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की संस्कृति रही है कि हम हमेशा हर धर्म के त्योहार को एक साथ मिलजुल कर मनाते हैं। यही आसनसोल की भी धरोहर है। इसीलिए आसनसोल को सिटी ऑफ ब्रदर हुड कहा जाता है। उन्होंने कहा कि ईद के मौके पर सभी ऊपर वाले से प्रार्थना करते हैं कि सबकी जिंदगी में बरकत आए और सभी स्वास्थ्य रहे।
अमरनाथ चटर्जी ने सभी को ईद की बधाई दी और कहा कि सभी सुखी और समृद्ध रहे।