तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में पार्टी कार्यालय का प्रभारी कौन होगा इसे लेकर तनाव की स्थिति
दुर्गापुर । सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में पार्टी कार्यालय का प्रभारी कौन होगा इसे लेकर इस बार तनातनी सामने आई है। दुर्गापुर के वार्ड नंबर 15 में इस बार पार्टी कार्यालय पर कब्जे को लेकर टीएमसी के दो गुटों में झड़प से तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है। दुर्गापुर के वार्ड 15 स्थित तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में मंगलवार दोपहर को तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। पार्टी कार्यालय का प्रभारी कौन होगा यह सवाल सामने आया है। बेनाचिती के अग्रनी गली के पास तृणमूल के पार्टी कार्यालय पर कब्जे को लेकर मंगलवार सुबह इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। स्थानीय तृणमूल पार्षद असीमा चक्रवर्ती ने तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बिधान उपाध्याय से फोन पर स्थानीय तृणमूल नेता बिट्टू सान्याल के खिलाफ शिकायत की। तृणमूल पार्षद असीमा चक्रवर्ती ने जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष से आरोपी तृणमूल नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तृणमूल पार्षद असीमा चक्रवर्ती की एक अनुयायी ने कहा कि मनबेंद्र साहा की पिटाई के बाद स्थिति और बिगड़ गई। पुलिस मौके पर पहुंची और बिट्टू सान्याल नाम के स्थानीय तृणमूल नेता को पूछताछ के लिए थाना ले गई। इसके बाद बिट्टू सान्याल के अनुयायियों ने बिट्टू सान्याल की तत्काल रिहाई की मांग करते हुए बेनाचिति के अग्रणी लेन के टीएमसी पार्टी कार्यालय के सामने पार्टी पार्षद असीमा चक्रवर्ती के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। वहीं बीजेपी नेता और विधायक लक्ष्मण घरुई ने कहा कि तृणमूल की गुटबाजी के कारण का टकराव अब खुल कर सतह पर आ रहा है और लोगों का तृणमूल कांग्रेस पर से विश्वास उठ रहा है। उन्होने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता लूटने की फिराक में रहते हैं।