बर्जर पेंट के डीलर न्यू जयपुर मार्बल हाउस ने रचा इतिहास
आसनसोल । नए वित्त वर्ष 22-23 के अप्रैल माह में न्यू जयपुर मार्बल हाउस ने दुर्गापुर डिपो में सर्वाधिक बिक्री करते हुए एक रिकॉर्ड कायम किया। वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम माह में शतक के साथ शुरुआत की। यह शिल्पांचल के लिए गर्व की बात है। इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए दुर्गापुर बर्जर पेंट डिपो के ब्रांच मैनेजर निरुपम घोष, डिपो के असिस्टेंट मैनेजर मनोज सेन, आसनसोल के सेल्स ऑफिसर कृष्णा राय के संग न्यू जयपुर मार्बल हाउस के डायरेक्टर मुकेश तोदी, माधुरी तोदी एवं गौरव लोसलका मौजूद थे।