नौकरी के नाम पर रुपए ठगने वाली आरोप महिला की पिटायी
आसनसोल । आसनसोल निगम के सामने नौकरी के नाम पर रूपए ठगने वाली आरोप महिला को दो युवतियों के बीच जमकर हंगामा हुआ। हंगामा बाद में हाथापाई में तब्दील हो गई। युवतियों ने महिला को जमकर पिटाई कर दी। खुद को बचाने के क्रम में आरोपी महिला निगम कार्यालय में प्रवेश कर गई। पीछा करते हुए दोनों युवतियां वहां भी पहुंच गईं और महिला से रूपये मांगने लगी। निगम में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने निगम कार्यालय का हवाला देते हुए सभी को निगम परिसर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता नर्सिंग बांध निवासी युवती प्रिया वर्मा ने बताया कि बीते साल दिसंबर महीने में महिला ने उन दोनों युवतियों से छह हजार रूपये नौकरी दिलाने के लिये थे। नौकरी नहीं मिलने पर रूपये वापस मांगने पर महिला रोज बहाने बनाती है। उनका फोन भी नहीं उठती थी। घर जाने पर रोज नये-नये बहाने बनाती है। लड़कियों ने कहा कि उसके अन्य कई दोस्तों से किसी से 1500 तो किसी से 1000 रूपये लिये हैं। किसी को नौकरी नहीं लगाई। थाना में शिकायत की बात कहने पर धमकाती थी। आरोपी महिला ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि यह उनका मामला है। उसने कहा कि काम के लिए रूपये लिए थे। लेकिन अभी लौटा नहीं पाऊंगी।