अनियंत्रित डंपर दो दुकान सहित एक ऑटो को किया क्षतिग्रस्त
आसनसोल । आसनसोल उतर थाना अंतर्गत पंचगछिया मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह एक डंपर ने नियंत्रण खोकर दो दुकानों को क्षतिग्रस्त किया। वहीं एक ऑटो घटना को भी अपने चपेट में ले लिया। सूत्रों के अनुसार घटना शुक्रवार सुबह साढ़े तीन बजे की है। सोहम टेलीकॉम के मालिक सोहन साव ने बताया कि सुबह बहुत तेज की आवाज हुई। उनलोगों ने देखा कि दुकान में एक डंपर घुस गया है। वह गौरांडी से आसनसोल आ रही थी। उनकी दुकान में डंपर अनियंत्रित होकर घुस गया। दुकान में इलेक्ट्रॉनिक का सामान था। उनकी दुकान की सभी समान क्षतिग्रस्त हो गया है। दूसरी तरफ दुकानदार विश्वजीत कर्मकार ने बताया कि उनकी भी दुकान में इस दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई है। 30 हजार का इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर का सामान का नुकसान हुआ है। डंपर ने एक सड़क दुर्घटना में ऑटो को भी टक्कर मारा। मालिक नसीम ने बताया ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। एकमात्र कमाई का उनका यही सहारा था। इस दुर्घटना में हाइवे चालक जख्मी है। मौके पर पुलिस पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण किया। डंपर एवं ऑटो को पुलिस ने जब्त किया।