रेलवे ने रेलपार के सैकड़ों दुकानदारों को हटने का दिया नोटिश, मचा हड़कंप
आसनसोल । पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल की ओर से अवैध कब्जा हटाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आसनसोल के रेलपार चांदमारी, कसाई मोहल्ला, महुआ डंगाल इलाके में रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से बने सैकड़ों दुकानों को नोटिस दिये जाने के बाद से हड़कंप मच गया है। रेलवे की ओर से 25 मई तक जगह खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है। रेलवे की इस कार्रवाई से रेलपार क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए रेलवे द्वारा विभिन्न इलाकों में अवैध कब्जा हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। इस बार रेलवे ने रेलपार में लोको क्वार्टर से लेकर कसाई मोहल्ला मोड़ एवं आसपास रेलवे की जमीन पर सैकड़ों अवैध कब्जेधारियों को नोटिस जारी किया गया है। अब दुकानों को हटाने का नोटिस जारी कर दिया गया है। वहीं दुकानदारों का कहना है कि वह लोग दशकों से यहां दुकान चला रहे हैं। वह लोग यहां से नहीं हटेंगे। इसके लिए जो करना होगा। वह लोग करेंगे।