निगम के रवींद्र जयंती के कार्यक्रम में भाजपा के विधायकों को आमंत्रित नहीं करना रवींद्रनाथ टैगोर के आदर्शों का अपमान
आसनसोल। आसनसोल नगर निगम की ओर से 9 और 10 मई को कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनाई जाएगी। रवींद्र भवन में एक भव्य समारोह के माध्यम से कविगुरु को श्रद्धा अर्पित की जाएगी। लेकिन इसे लेकर शिल्पांचल में राजनीति भी शुरू हो गई है। भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने शनिवार को एक ट्वीट करआसनसोल नगर निगम को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पालन को लेकर भी नगर निगम राजनीति कर रहा है। उन्होंने बताया कि 9 और 10 मई को रवींद्र भवन में होने वाले कार्यक्रम में आसनसोल दक्षिण के विधायक अग्निमित्रा पाल और कुल्टी के विधायक डॉ. अजय पोद्दार को आमंत्रित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यह नगर निगम द्वारा ओछी राजनीति का परिचायक है और रवींद्र नाथ टैगोर के आदर्शों का अपमान करना है।