चक्रवाती तूफान अशनी से निपटने के लिए निगम की तैयारी शुरू
आसनसोल । एक-दो दिन में बंगाल में एक और चक्रवाती तूफान के आने की आशंका है। अशनी नामक इस चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए आसनसोल नगर निगम द्वारा सभी तैयारियां की जा रही हैं। इस संदर्भ में कमिश्नर नितिन सिंघानिया ने कहा कि आसनसोल नगर निगम और बिजली विभाग साझा तरीके से सभी स्ट्रीट लाइटों की जांच करेगी ताकि किसी भी स्ट्रीट लाइट से कोई लीकेज न हो। साथ ही जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर अतिरिक्त बोट की व्यवस्था रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि चक्रवाती तूफान के कारण पीने के पानी में दूषित पदार्थ न मिल जाए। इसके लिए भी समुचित व्यवस्था की जा रही है। नितिन सिंघानिया ने 24 घंटे चालू रहने वाला एक नंबर भी जारी किया जो किसी भी आपातकाल में लोगों की मदद करेगा। यह नंबर 7479001875। उन्होंने कहा कि फौरी तौर पर इस तरह के इंतजाम किया गया है। ताकि भारी वर्षा की स्थिति में किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटा जा सके। वहीं गारुई नदी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उस नदी की साफ सफाई का काम शुरू हो चुका है।
ड्रेजिंग का कार्य भी चल रहा है और आने वाले चक्रवाती तूफान के मद्देनजर सिंचाई विभाग से समन्वय कर इस कार्य में और तेजी लाई जाएगी। ताकि बीते साल जैसी परिस्थिति पैदा न हो।