बर्नपुर से बहुत जल्द उड़ेगी उड़ान, पानी की समस्या दूर करने के लिए दूसरा वाटर प्रोजेक्ट बहुत जल्द बनेगा कल्यानेश्वरी में
आसनसोल । शनिवार को एडीडीए के सभागार में एक जरूरी बैठक हुई। जहां मंत्री मलय घटक, मेयर बिधान उपाध्याय सहित प्रशासन के शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि बैठक में पानी और एयरपोर्ट इन दो विषयों पर चर्चा की गई। एयरपोर्ट और पानी दोनों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने पर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने आशा जतायी कि यह सारी समस्याएं बहुत जल्द दूर हो जाएंगी और एयरपोर्ट बहुत जल्दी चालू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि का एयरपोर्ट का शुरू करने में कुछ अड़चनें पैदा कर रही है और पेड़ों को काटने और एक ट्रांसफार्मर को हटाने पर बातचीत हुई। आशा है कि उन पेड़ों को जल्द काट दिया जाएगा और ट्रांसफार्मर का हटा दिया जाएगा। जिससे एयरपोर्ट चालू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी से बहुत जल्द इसके अनुमति मिल जाएगी। वहीं पानी की समस्या को दूर करने के लिए कल्यानेश्वरी में एक नए वाटर प्रोजेक्ट की योजना भी बनाई गई। जिसका डीपीआर जल्दी बना कर भेजा जाएगा। वहीं पत्रकारों ने मलय घटक को बताया कि उन्नयनेर पथे 11 बछर नाम से जो प्रदर्शनी रवींद्र भवन में चल रही है। उसमें जो स्टाल लगाए गए हैं। उस पर अधिकारी न होने की वजह से लोग वापस जा रहे हैं। इस पर मलय घटक ने बताया कि उनको इस बात की जानकारी नहीं है। अब इसकी जानकारी प्राप्त करेंगे और अगर ऐसा हुआ है तो यह गलत हुआ है। भविष्य में ऐसा न हो यह सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि पानी की आपूर्ति को बढ़ाने के लिए कल्यानेश्वरी में वाटर योजना का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा। पहले चरण में अभी सालानपुर बाराबनी कुल्टी इलाकों में पानी की आपूर्ति की जा रही है। मेयर ने बताया कि इस वक्त पानी की जो भी छोटी छोटी समस्या है। पीएचई ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द उनको दूर कर लिया जाएगा और कल्यानेश्वरी वाटर प्रोजेक्ट का दूसरा चरण शुरू होते ही लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने लगेगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव से पहले इस तरह का माहौल बनाया गया था कि आसनसोल में पानी की भारी किल्लत है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। यह सिर्फ चुनावी माहौल था छोटी-बड़ी जो भी समस्याएं थी उनको आसनसोल नगर निगम के अभियंता और कर्मचारी मिलकर दूर करने में लगे हुए हैं। वहीं गाड़ुई नदी की साफ-सफाई को लेकर उन्होंने कहा कि नदी के मुहाने से साफ सफाई का काम शुरू कर दिया है। सृष्टि नगर में भी सफाई का काम जल्दी पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही जो भी हाइड्रेन हैं उनकी भी सफाई की जा रही है।
शताब्दी पार्क के पास जो हाइड्रेन है, उसके सफाई का काम लगभग पूरा हो चुका है। रेलपार की कुछ हाई ड्रेन की भी सफाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऊपर वाले से सिर्फ यही प्रार्थना है कि बीते वर्ष जिस तरह की बारिश हुई थी। वैसी बारिश न हो क्योंकि वैसी बारिश अगर हुई तो लोगों के घरों में पानी घुसने की आशंका है । वहीं उन्होंने आसनसोल वासियों का आश्वस्त किया कि आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में आने वाले चक्रवाती तूफान के मद्देनजर पूरी तरह से तैयार है।