वी शिवदासन दासु को सरकारी पद मिलने पर अरुण शर्मा ने सम्मानित कर दी बधाई
आसनसोल । शिल्पांचल टीएमसी के कद्दावर नेता वी शिवदासन दासु को राज्य सरकार के पशु संसाधन विकास समिति का वाइस चेयरमैन बनाया गया है। इसे लेकर टीएमसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी खुशी देखी गई। वी शिवदासन दासु को को बधाई देने के लिए काफी भीड़ उमड़ी।नेता और समर्थकों ने नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी। इसी क्रम में महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने वी शिवदासन दासु गुलदस्ता और ड्राई फूड देकर बधाई दी। मौके लर अरुण शर्मा ने कहा कि दासु की महावीर स्थान मंदिर में महीने की आठ भोग चढ़ता है। इसके अलावा मंदिर के प्रत्येक कार्यक्रम में उनका भरपूर सहयोग मिलता है। उनके ऊपर महावीरजी की विशेष कृपया है। भगवान की कृपा इसी तरह बनी रहे। दासु और आगे बढ़े। मौके पर मंदिर कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद थे।