पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के जिला अध्यक्ष को दी गई ईद की बधाई
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर को बनाए जाने के बाद से उन्हें सम्मानित करने एवं बधाई देने का सिलसिला अभी भी जारी है। सोमवार को आसनसोल नार्थ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक सेल के उपाध्यक्ष मो. मिन्हाज आलम, महासचिव मो. फिरोज, मोहम्मद अफजल हुसैन, मोहम्मद जाहिद, मो. शकील और मो. नवाज ने मो. शाकिर को ईद मुबारक दिया और गुलदास्ता देकर उन्हें नवाजा गया। इस मौके पर मो. शाकिर ने कहा कि उन्हें जो पद मिला है। यह सब जनता की सेवा करने एवं संगठन के अच्छा काम करने के बाद मिला है। वह अपने पद का सही सदुपयोग कर जनता की सेवा और पार्टी संगठन को और मजबूत करेंगे। संगठन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ेंगे।