रेलपार ट्रेडर्स एसोसिएशन के सैकड़ो दुकानदारों ने मुआवजा व पुनर्वासन की मांग को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन
आसनसोल । मंगलवार को आसनसोल के रेलपार ट्रेडर्स एसोसिएशन के लागभग 200 दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर पश्चिम बर्दवान जिला शासक से मुलाकात कर उनको एक ज्ञापन सौंपा। आपको बता दें कि रेलपार डिपो पाड़ा से रेलवे का ईस्ट वेस्ट फ्रेट कॉरिडोर गुजरने वाला है।जिसके लिए इस जमीन का व्यवहार किया जाएगा। इस इलाके के जमीन मालिकों को रेलवे की तरफ से उचित मुआवजा दिए जाने की प्रक्रिया शुरू भी हो गई है। लेकिन इन दुकानदारों का कहना है कि वह यहां बीते लंबे समय से किराए पर अपनी दुकानें चलाकर अपने रोजी रोटी चला रहे हैं। इनका कहना है कि अगर इन दुकानों को यहां से हटाना पड़ा तो इनका क्या होगा। इसी मुद्दे पर मंगलवार को इन्होंने डीएम से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा। इस संदर्भ में रेलपार ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव आशीष चटर्जी ने बताया की अगर इन दुकानदारों को यहां से हटना पड़ा तो तकरीबन साढ़े तीन सौ से 400 दुकानदार अपनी रोजी-रोटी गंवा बैठेंगे। इन्होंने मंगलवार की बैठक में जिला शासक से मुआवजा और पुनर्वास की मांग की। उनका कहना था कि अगर इनको यहां से हटना पड़ा तो इनकी स्थिति बेहद खराब हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला शासक एस अरुण प्रसाद कहा कि इस मामले में जिला प्रशासन के हाथ में कुछ भी नहीं है। हालांकि उन्होंने इन की अर्जी नबान्न तक पहुंचाने की बात कही। इस मौके पर आशीष चटर्जी के अलावा अध्यक्ष पार्थ आचार्या, श्रीकांत मुखर्जी, रामवतार अग्रवाल, विनय कृष्ण धर, सुबीर राय, शंकर दत्ता, सोमेन सेन, स्वपन पाल, काशीनाथ बनर्जी, धर्मेंद्र कुमार, मो. फरहान सहित बड़ी संख्या में रेलपार के व्यवसायी उपस्थित थे।