40 फुट ऊंचे शॉल के पेड़ से लटका हुए एक व्यक्ति का शव बरामद, हत्या की आशंका
दुर्गापुर । मंगलवार की सुबह कांकसा थाना के त्रिलोकचंद्रपुर के बड़ाबांध जंगल में 40 फुट ऊंचे शॉल के पेड़ से लटका हुए एक व्यक्ति का शव मिला। पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार की सुबह एक स्थानीय निवासी ने सूचना दी कि जंगल में एक पेड़ से एक शव लटका है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति का शव करीब 40 फीट उपर लटका हुआ देखी। दमकल को खबर देने पर दमकल की टीम आकर शव को नीचे उतारा। पुलिस को पेड़ के नीचे देशी शराब की खाली बोतलें और बीड़ी मिली, मृतक की जेब में एक नोट में उसकी पत्नी हेलेना टुडू और उसके बेटे अनिक टुडू के नाम वाला एक फोन नंबर मिला। जहां लिखा था कि वह पुरुलिया में नरेन हाजरा के घर पर रह रहा था। पुलिस ने फोन नंबर पर संपर्क किया तो सनदयाल सोरेन नाम के व्यक्ति ने कहा कि उनके परिवार का कोई सदस्य लापता नहीं है और अजीब तरह से मृतक के पूरे शरीर पर तरह-तरह के फोन नंबर लिखे हुए थे और उसका हाथ आगे की तरफ हल्के धागे से बंधा हुआ था। पुलिस का अनुमान है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने इस व्यक्ति को मार डाला और उसे एक पेड़ की ऊंची शाख पर लटका दिया ताकि उसे आम जनता न देख सके।