Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

सालानपुर पुलिस ने तीन ओवरलोड अवैध गिट्टी लदा हाइवा किया जब्त, तीन चालक गिरफ्तार

सालानपुर । सालानपुर थाना पुलिस ने बीते रविवार सुबह देन्दुआ मोड़ में अवैध गिट्टी लदा हुआ तीन हाइवा डंपर को जब्त किया। जब्त किये गये हाइवा चालक से जब चालान की मांग की गई तो चालक द्वारा चालान नहीं दिखा पाये, साथ ही हाइवा में अवैध तरीके से ओवरलोड गिट्टी लदा था। जिसके बाद पुलिस ने हाइवा संख्या जेएच 16ए 8447, जेएच 16ए 6972, जेएच 16ए 6094 को सीज कर लिया और तीनो हाइवा के चालक मो. मोबिन(42), नोशाद अंसारी(42), मुन्ना पांडेय(37) को गिरफ्तार कर आसनसोल न्ययालय के सुपुर्द कर, आरोपियों की पुलिस हिरासत की अपील की, न्यायलय द्वारा आरोपियों को चार दिनों की पुलिस हिरासत पर भेज दिया गया। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों हाइवा झारखंड के पचामी स्थान से अवैध तोर पर गिट्टी लाद नियामतपुर एंव कुल्टी क्षेत्र में ले जाया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *