रेल प्रशासन ने विवेकानंद स्कूल को दो जेसीबी मशीन लगाकर ढाह दिया
आसनसोल । मंगलवार की रात रेल प्रशासन ने डुरांड कॉलोनी स्थित रेलवे की जमीन पर बीते 40 वर्षों से चल रहे स्कूल को दो जेसीबी मशीन लगाकर ढाह दिया। रात के अंधेरे में स्कूल को ढाहा गया। ताकि कोई विरोध न हो। किसी प्रकार की कोई झमेला न हो। सनद रहे कि रेलवे की ओर से स्कूल को रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर चलाया जा रहा था। बीते 5 मई को रेल प्रशासन ने स्कूल का ताला तोड़कर सारा सामान जब्त किया। रेल प्रशासन ने अपना ताला लगा दिया था। इसके बीच स्कूल को चालू कराने को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल राम सिंहासन पासवान इधर उधर बात किए। उन्होंने मांग किया कि स्कूल के बच्चों के भविष्य को देखते हुए वर्ष 2022 के सेशन की पढ़ाई पूरी हो जाए। वहीं मंगलवार की रात रेल प्रशासन को बुलडोजर चल गया। घटना की सूचना पाते ही एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष दानिश अजीज पहुंचे। उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से कही अवैध घर, संस्थान नहीं बल्कि एक शिक्षा संस्थान पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। विवेकानंद स्कूल पर चलाया जा रहा है। जहां आसनसोल के गरीब, असहाय घरों के बच्चे पढ़ते थे। गरीब बच्चों से उनकी पढ़ाई का हक छीना जा रहा है। वहीं उन्होंने केंद्र सरकार की बीजेपी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सभी जगहों पर केंद्र सरकार हमला बोल रही है।
अब पढ़ाई पर भी हमला बोल रही है। जिस देश में पढ़ाई पर हमला बोला जा रहा है। उस देश का भविष्य क्या होगा। बच्चे देश का भविष्य होते है।