अब आसनसोल में बड़ी चिकित्सा कराना हुआ आसान, चिकित्सा के खर्च दे सकते हैं स्टॉलमेंट पर
आसनसोल । कहते हैं तंदुरुस्ती हजार नेमत हर कोई स्वस्थ रहना चाहता है और आज की तारीख में यह और भी ज्यादा जरूरी हो गया है। क्योंकि आजकल इलाज का खर्च इतना ज्यादा हो गया है कि आम आदमी बीमार पड़ने से भी डरने लगा है। एक जरूरतमंद इंसान निजी चिकित्सालय या नर्सिंग होम जाने से डरता है क्योंकि उसको लगता है कि अगर वह अपना या अपने परिवार में से किसी का इलाज कराने निजी चिकित्सालय गया तो उसकी जमा पुंजी तो सारी खत्म हो ही जाएगी उसका घर बार भी कहीं गिरवी न रखना पड़े। खासकर कोरोना काल में लोगों के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनकी आर्थिक हालत पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है। ऐसे में महंगे इलाज का खर्च कोई कैसे उठा पायेगा। यही सोच कर जनता को इन मुश्किल हालातों में राहत पहुंचाने के मकसद से आसनसोल के एनएस रोड स्थित आरएलके नर्सिंग होम में इलाज के खर्च में भारी कटौती करने का फैसला लिया है। हालांकि इलाज की गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया गया है। आरएलके नर्सिंग होम के प्रबंधक राकेश केडिया ने कहा कि यहां बेहद किफायती मूल्य पर लोगों को उच्च स्तरीय इलाज मुहैया करायी जाती है। यहां किफायती मूल्य पर जो इलाज उपलब्ध है। वह है नॉर्मल डिलीवरी, सिजेरियन (नवजात शिशु के इलाज का खर्च अलग से), पित्ताशय की थैली का ऑपरेशन, हिस्टेरेक्टॉमी अपेंडिक्स ऑपरेशन, बिना मेस के हर्निया और मेस के साथ तथा लैप्रोस्कोपिक गॉल ब्लैडर सर्जरी की जाती है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे आरएलके नर्सिंग होम खुला रहता है। वहीं उन्होंने कहा कि मरीज के परिजनों के सहूलियत के लिए यहां इलाज का खर्च स्टॉलमेंट पर भी लिया जाता है। 6 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक की इलाज स्टॉलमेंट पर की जाती है। इसकी ज्यादा जानकारी के लिए नर्सिंग होम से संपर्क करना होगा।