चैताली तिवारी ने लिखा बिधान उपाध्याय को लिखा पत्र हर वार्ड में वार्ड एजुकेशन एंड हेल्थ कमिटी के गठन का किया अनुरोध
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष भाजपा पार्षद चैताली तिवारी नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय को एक पत्र लिखा है। इस पत्र के जरिए उन्होंने नगर निगम के सभी 106 वार्डों में वार्ड एजुकेशन एंड हेल्थ कमिटी के गठन का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि 14 फरवरी को ही नगर निगम में नए बोर्ड का गठन कर लिया गया था। लेकिन अभी तक किसी भी वार्ड में एजुकेशन एंड हेल्थ कमिटी का गठन नहीं किया गया है। जिससे इन वार्डों में स्थित प्राइमरी स्कूलों में मिड डे मील को लेकर काफी परेशानियां आ रही है। इसके साथ ही इस कमेटी का काम स्वच्छता और पानी से होने वाली बीमारियों को रोकने का भी है। हर वार्ड के पार्षद इस कमेटी के अध्यक्ष रहते हैं जो कि इन सभी कार्यों की निगरानी करते हैं। लेकिन इन कमेटियों के गठन न होने से सभी 106 वार्डों में मिड डे मील को लेकर भारी परेशानी देखी जा रही है। अपने पत्र के जरिए चैताली तिवारी ने मेयर बिधान उपाध्याय से आग्रह किया कि जल्द से जल्द सभी वार्डों में वार्ड एजुकेशन एंड हेल्थ कमिटी का गठन किया जाए। ताकि मिड डे मील और साफ-सफाई जैसे महत्वपूर्ण विषयों को सुचारू ढंग से संचालित किया जा सके।