आसनसोल में खुला नॉटी मल्टीब्रांडेड इनरवेयर का शोरूम
आसनसोल । रविवार 24 जुलाई को आसनसोल के आश्रम मोड़ शनि मंदिर के विपरीत द होराइजन मार्केट परिसर में नॉटी नामक एक मल्टी ब्रांडेड इनरवेयर एंड एपरेल शोरूम का उदघाटन किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि बिल्डर सह सामजसेवी सुबीर जैन ने फीता काट कर किया। मौके पर नथमल शर्मा, शरत कुमार संतोरिया, पिंटू मुकीम, अनिता संतोरिया, अमन संतोरिया, कोमल संतोरिया, प्रियंका संतोरिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस संदर्भ में शोरूम के मालिक शरद कुमार संतोरिया ने बताया कि नॉटी शोरूम का उदघाटन किया गया। जहां पुरुषों महिलाओं और बच्चों के लिए इनरवेयर उपलब्ध होंगे। सभी वर्ग के लोग यहां से मन पसंद के इनरवायर उचित मूल्य पर खरीद सकते है। उन्होंने कहा कि आसनसोल में खुलने वाला यह पहला शोरूम होगा जहां विभिन्न ब्रांडों के इनरवेयर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इस शोरूम की खासियत यह होगी कि यहां महिलाओं के लिए महिला स्टाफ और पुरुषों के लिए पुरुष स्टाफ मौजूद है।