बिना अनुमति के विभिन्न प्रजातियों के कई पेड़ काटे गए
सालानपुर । सालानपुर थाना अंतर्गत लगभग एक माह पूर्व हडला मोजा के 101/103 नंबर दाग पर 34 कठ्ठा पर चार दिवारी करते समय जमीन के मालिक और क्षेत्र में सत्ताधारी दल के नेता जयदेव गोराई द्वारा लगभग 12 बड़े अर्जुन के पेड़ काट दिए गए थे। बगीचे को तब वन विभाग के अधिकारी ने कहा था कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस घटना के एक महीने के भीतर ही उस जगह पर फिर से सड़क बनाने को अनुमति के बिना कई छोटे पेड़ काट दिए गए। पेड़ काटे जाने की खबर सुनकर हडला वन विभाग के कर्मचारी रिंटू खारा और सुब्रत भट्टाचार्या मौके पर पहुंचे। कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्ज्वल साहा और एसआई संजय सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। काटे हुए पेड़ों की तस्वीर लेकर वह चले गए। इस घटना को लेकर दुर्गापुर संभाग के डीएफओ बुद्धदेव मंडल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।