लापता व्यक्ति का शव जंगल में एक गड्ढे से बरामद, तीन गिरफ्तार
सालानपुर । 5 दिन तक लापता रहने के बाद सालानपुर थाना क्षेत्र के जेमारी इलाके में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। कालीपत्थर एनटीपीसी पाइप लाइन के काशीडंगा के जंगल में एक गड्ढे में लापता व्यक्ति राजेश बाउरी (38) का शव मिला। सालानपुर थाना की पुलिस ने शुक्रवार की मध्यरात्रि में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
राजेश बाउरी के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार 25 जुलाई को राजेश घर से निकल गया और घर नहीं लौटा। अगले दिन उसकी पत्नी बंदना बाउरी ने सालानपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई। तब भी पुलिस नहीं ढूंढ पाई। राजेश का कोई सुराग नहीं मिला। उसके बाद पुलिस ने परिवार के शक में दो महिलाओं और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अमित बाउरी, भादु बाउरी, पदावती सोरेन (ताला) हैं। लंबी पूछताछ के बाद तीनों ने कबूल किया कि राजेश बाउरी को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला था। फिर उन्होंने शव को बोरे में भरकर जमीन में गाड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार तीन लोगों के साथ शव बरामद किया। हालांकि अभी तक बाइक बरामद नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक यह घटना बीते प्रेम प्रसंग के चलते हुई है और हत्या जमीन बेचने के पैसे को लेकर हुए विवाद के चलते हुई है। जांच के उद्देश्य से पुलिस हिरासत की मांग की जाएगी। सलानपुर ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह ने कहा कि ऐसा जघन्य अपराध कभी नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह मृतक के परिवार के साथ हैं।