आसनसोल सेनरेले के कन्यापुर हाई स्कूल मैदान में सप्तहव्यापी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानभक्ति महायज्ञ का आयोजन 10 से
वृंदावन से श्रद्धेय अनिरुद्ध जी महाराज भागवत कथा में पाठ करेंगे
आसनसोल। आगामी 10 मई से आसनसोल के सेनरेले इलाके के कन्यापुर हाई स्कूल के समक्ष मैदान में सप्तहव्यापी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानभक्ति महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन श्री श्याम सुंदर दास जी महाराज के तत्वावधान में एवं ननी गोपाल मंडल, शांतारानी मंडल, जयदेव मंडल, सुकदेव मंडल, बुद्धदेव मंडल सहित पूरा मंडल परिवार की ओर से किया जा रहा है। इसमें वृंदावन से श्रद्धेय अनिरुद्ध जी महाराज भागवत कथा पाठ करेंगे। इन धार्मिक अनुष्ठानों का आरंभ 10 मई शाम को श्रीमद्भागवत सहित कलश यात्रा के साथ होगी। साथ ही इस दिन गंगा पूजन भी होगा। 11 तारीख सुबह श्रीमद्भागवत कलश स्थापन पूजन तथा सप्ताह व्यापी मूल कार्यक्रम की शुरुआत होगी। 12 मई को भगवान के विराट स्वरूप का वर्णन तथा श्री ध्रुब चरित्र का वर्णन होगा। 13 मई को प्रल्हाद चरित्र तथा गजेंद्र मोक्ष का आयोजन होगा । 14 मई को वामनावतार और श्री कृष्ण जन्म महोत्सव होगा । 15 मई को बाल लीला गोवर्धन पूजा और छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा। उसके अगले दिन यानी 16 मई को रुक्मिणी विवाह महोत्सव तथा सुदामा चरित्र का वर्णन होगा। इसके बाद 17 मई को श्रीमद्भागवत कथा समापन श्रीमद्भागवत कथा विश्राम व्यास पूजन श्री सुकदेव गोस्वामी पूजन तथा श्रीमद्भागवत पूजन का आयोजन किया जाएगा।
इसके साथ साथ प्रहर नाम यज्ञ का शुभाधिवास कीर्तन आयोजित होगी। 18 मई को अष्टम प्रहर नाम यज्ञ तथा सुबह श्रीमद्भागवत की पूर्णाहुति होगी।