हरे रामा हरे कृष्णा संकीर्तन से गूंज उठा अध्यात्म का महासमागम
आसनसोल । श्रीश्री 24 घंटा हरिनाम संकीर्तन का दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन शनिवार भजन संध्या के साथ हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसायी सह धार्मिक प्रवृत्ति के धनी कृष्णा प्रसाद के सौजन्य से आयोजित आध्यात्मिक महासमागम को देखकर पूरा शिल्पांचल हतप्रत रह गया। पूरे शिल्पांचल में चहूओर कृष्णा प्रसाद का चर्चा जोर शोर से होने लगी है। शिल्पांचल के घर घर में कृष्णा प्रसाद का चर्चा होने लगा है। इसका मुख्य कारण शुक्रवार को कृष्णा प्रसाद के सौजन्य से आसनसोल में ऐतिहासिक दिव्य भव्य कलश यात्रा निकाली गई थी जिसमें पूरे शिल्पांचल से 21 हजार भक्तों का समागम हुआ था। कलश यात्रा में 8 हजार श्रद्धालु महिलाएं सर पर कलश लेकर कल्ला प्रभु छठ घाट से दोमोहानी रेलवे कॉलोनी ऊपर पाड़ा शिव मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक की। शनिवार की शाम शिव मंदिर प्रांगण में भजन संध्या आध्यात्मिक महासंगम का उदघाटन कृष्णा प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया। भजन संध्या में मायापुर इस्कॉन मंदिर के भजन मंडली टीम ने भक्ति गीत से धार्मिक उत्साह का माहौल बना दिया। मौके पर हरे कृष्णा, हरे राम संकीर्तन की धुन पर नाचते गाते झूमते श्रद्धालु भावविभोर होकर मस्ती से झूम उठे और पूरा सभागार श्री कृष्णा के नाम से गूंज उठा। आयोजक कृष्णा प्रसाद अपने आप को रोक नहीं पाए। गणेश स्तुति, कृष्ण लोकगीत, श्याम रंग में रंगी चुनरिया, गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो के धुन में नाचने गाने लगे। कृष्णा प्रसाद की नाच देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि साक्षात भगवान श्रीकृष्ण भक्तों के बीच भावविभोर होकर नृत्य कर रहे। पूरे परिसर में धार्मिक उत्साह का माहौल देखा गया। परिसर पूरा इस्कॉन मंदिर के रूप में ढल गया था। भक्ति भरे माहौल में अपने आप को कोई रोक नहीं पाए और हरे रामा हरे कृष्णा की धुन पर भजन गाते हुए खुद भी भक्तों के साथ भगवान के भक्ति भरे माहौल में शामिल होकर थिरकने लगे। हरे कृष्णा हरे राम की धुन पर भावविभोर हुए श्रद्धालु भक्तों में उत्साह कहीं कम नहीं था। मौके पर हजारों की संख्या में महिला पुरुष और बच्चे नाचते झूमते नजर आए। समापन के समय एक बच्ची ने भारत का बच्चा बच्चा जय जय श्रीराम बोलेगा के गीत सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस मौके पर आशा शर्मा, विजय प्रकाश, शिबू सिंह, रजनीश पांडेय, पीएन सिंह, अमूल दास, राजीव कुशवाहा, सुदीप पांडेय, शनि प्रसाद, अशोक तिवारी, संतोष पांडेय, पिंटू सिंह, रोबिन सिंह, संजय चौधरी, तापस कुमार, मनोज प्रसाद, गोपी रजक, राकेश मिश्रा, बापी गोस्वामी, किरण बाउड़ी, राज बाबू साव, दीपू सिंह, मनोज प्रसाद, सुदीप पांडेय, सहित शिल्पांचल के गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।