सब पेयेछिर आसर ने कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की 163वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई
आसनसोल । विश्व कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की 163वीं जयंती पूरे विश्व के साथ-साथ आसनसोल औद्योगिक क्षेत्र में भी पूरे सम्मान के साथ मनाई गई। सब पेयेछिर आसर के अध्यक्ष सह समाजसेवी व व्यवसायी सचिन राय, सब पेयेछिर आसर के सचिव माधव राय, डॉ. पीके दे सरकार, गोपाल मित्र, श्यामल सामंत, रूपक राय के साथ सब पेयेछिर आसार से जुड़े लोगों और बच्चों ने कविगुरु की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। जिसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सचिन रॉय ने कहा कि अगर हम कविगुरु के बारे में बात करना शुरू कर दें तो बातें खत्म नहीं होंगी। सचिन राय ने कहा कि रवीन्द्रनाथ टैगोर की साहित्यिक रचना कालातीत थी, उन्होंने अपनी साहित्यिक रचना से अनंत काल का संदेश दिया, उनकी रचना आज भी उतनी ही प्रासंगिक है। उन्होंने नई पीढ़ी को रवींद्रनाथ टैगोर की साहित्यिक कृतियों को और अधिक पढ़ने और समझने की सलाह दी।