विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने अपने फेसबुक पेज के 3 वर्ष पूरे होने पर केक काटकर मनाई खुशियां
आसनसोल । शिल्पांचाल के विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसायी सह बहुप्रतिभावान कृष्णा प्रसाद ने उनके अपने फेसबुक पेज के तीन वर्ष पूरे होने पर जमकर खुशियां मनाई। सनद रहे कृष्णा प्रसाद व्यापार के सिलसिले में आसनसोल से बाहर गए हुए है। जिस होटल में वह ठहरे है। उसी होटल में गुरुवार की रात उन्होंने उनके अपने फेसबुक के 3 साल पूरा होने पर केक काटकर खुशियां मनाई।मौके पर सर्वप्रथम कृष्णा प्रसाद ने उनके फेसबुक पर जितने फ्लोवर्स हैं, उनसभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बीते 27 साल से वे समाजसेवा मुलक कार्य करते आ रहे। सोशल मीडिया खासकर फेसबुक में 22 जून 2020 को अपना फेसबुक पेज बनाये थे। आज 3 साल हो गए। फेसबुक पर 72 हजार लोग उनके साथ जुड़े, अपना प्यार दिया। कुछ वीडियो तो उनके लिए भी उन तक पहुंचाये। उन्हें अंदाजा नहीं था कि सोशल मीडिया में इतना प्यार मिलता है। उन्होंने सभी को तहे दिल से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बीते 27 साल से हमने समाज के लिए राष्ट्र के हित के लिए काम किया। फेसबुक पर मेरे जितने भी फ्लोवर्स हैं सभी को उन्होंने तहे दिल से शुक्रिया अदा धन्यवाद किया। अकेला चला था कारवां बढ़ती चली गई। लाखों लोगों का एक बड़ा सुंदर परिवार बनाया। आगे लाखों-करोड़ों लोगों का सुंदर परिवार बनेगा। इसके लिए वह सभी को नमन किए। इसी प्रकार आप लोगों का स्पोर्ट मिलता रहा तो करोड़ों मिलियन में हमारा फ्लोवर्स बढ़ेगा। पूरे विश्व में फ्लोवर्स बढ़ेगा। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि उनके द्वारा किये गए कार्य के दौरान कहीं कोई त्रुटि भूल हो तो फेसबुक पर या मेरे व्हाट्सएप पर जरूर सुझाव दीजिएगा। नजर अंदाज मत करिएगा पेज पर जरूर लिखियेगा। मैं भी इंसान हूं मुझसे भी गलती हो सकती है। मैं उसे सुधारने का जरूर प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि वह सबको साथ लेकर समाज, जनहित और राष्ट्र के लिए काम करता हूं। आप लोगों का स्पोर्ट बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि विशेष कार्यक्रम में बाहर आया हूं। व्यापार भी जरूरी है। हमें बहुत खुशी हो रही उनके फेसबुक का एक परिवार है और परिवार मिलकर समाज के जनहित के लिए कार्य कर रहे हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी स्वस्थ रहें, निरोग रहे सभी के घर में सुख शांति बानी रहे। सभी का मंगल हो। पूरे विश्व में शांति का वातावरण बना रहे।