बाबुल सुप्रियो के टीएमसी में शामिल होने पर भाजपा समर्थकों में विरोध के साथ मनाया जश्न
कुल्टी । बाबुल सुप्रियो के टीएमसी मे शामिल होने पर उनके चित्र को जमीन पर पटककर उनकी तस्वीर को लातों से मारकर उसे भाजपा कार्यकर्ता द्वारा आग लगा दी गई। शाम को आसनसोल से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नियामतपुर स्थित भाजपा कार्यालय में
अपना विरोध जताया। बाबुल सुप्रियो द्वारा टीएमसी में शामिल होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबुल सुप्रियो की तस्वीर को जमीन पर फेंक कर आग लगा दी। इसके अलावा नियामतपुर केंद्रीय भाजपा पार्टी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थकों द्वारा जयकारे भी लगाए गए। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दुसरे का मुंह भी मीठा किया और
पटाखे फोड़े। नियामतपुर सेंट्रल भाजपा कार्यालय में हुए इस प्रर्दशन के दौरान विवेकानंद भट्टाचार्य सहित तमाम स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।